
Thalaivi :- बॉलीवुड में अगर एक ऐसे एक्टर की बात करें जो अपने दम पर सब के दिलों पर राज करती हैं उस लिस्ट में Kangana Ranaut का नाम सबसे ऊपर आता है.
Kangana Ranaut की फिल्मों का अक्सर कॉन्टेंट इतना हार्ड होता है नेपोटिज्म का सहारा लेकर एंट्री मारने वाले कामों अपने आप बंद हो जाता है.
लेकिन जितनी दमदार Kangana Ranaut की फिल्में होती हैं उससे कहीं ज्यादा खतरनाक इनके पंगे होते हैं जिसके बारे में हमको अक्सर न्यूज़ पर सुनने को मिलता रहता है.
Thalaivi Kangana Ranaut.
बस एक ऐसे ही नई कॉन्ट्रोवर्सी की शुरुआत हो गई है इनकी फिल्म Thalaivi Kangana Ranaut के साथ जिसका पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था फिल्म के स्टोरी लाइन एक्स चीफ मिनिस्टर तमिल नाडु जयललिता के ऊपर है.
जिन्होंने अपने करियर में ऑलमोस्ट 140 फिल्मों में काम किया था और इनको लोग तमिल ऑफ क्वीन के नाम से बुलाया करते थे लेकिन जयललिता ने फिल्मी करियर से निकलते ही पॉलिटिक्स में एक अच्छी जगह बना ली थी.
1991 में तमिलनाडु की सबसे कम उम्र की चीफ मिनिस्टर बनने में कामयाब हो गई और पूरे पॉलिटिक्स को बदल कर रख दिया अब दिक्कत यह है कि जयललिता की personality एकदम स्ट्रांग थी लोगों उनको आज भी भगवान का दर्जा देते हैं.
First Look Teaser Thalaivi Kangana Ranaut.
ऐसे में जब उनकी लाइफ को रीक्रिएट किया जाता है तो उम्मीद की दीवारें और सबसे ऊपर पहुंच जाती है और इस सब के बाद एक अब कार्टून जैसा पोस्टर लाकर रख देते हो तो गुस्सा आना आमतौर पर बात है.
लोग खुलकर Kangana Ranaut और फिल्म के मेकर का मजाक उड़ा रहे हैं और जयललिता की इमेज को नीचा दिखाने का इल्जाम भी लगा रहे हैं सबसे बड़ा सवाल यही है जब लोगों को एक पोस्टर पसंद नहीं आया तब पूरे 3 घंटे के फिल्म उनके एक्सपेक्टेड को कैसे मैच कर पाएगी.
यहां तक तो जयललिता के मिस दीपा तो कोर्ट तक चली गई हैं मूवी को बैन करने की मांग कर रही हैं दरअसल बात ऐसी है फिल्म बनाने से पहले दीपा से कोई परमिशन नहीं ली गई है और उनको डर है फिल्म के मेकर खूब सारा पैसा बनाने के लिए जयललिता को फिल्म में गलत तरीके से कॉर्पोरेट कर सकते हैं.
फिल्म के टीजर में Kangana Ranaut जयललिता के सॉन्ग को रीक्रिएट करते नजर आ रही हैं और यकीन मानिए उनकी मेहनत की वजह से वह उनके ओरिजिनल सॉन्ग को हूबहू टक्कर दे रही है उनके डांस पोस्ट तो कमाल के हैं और एनर्जी तो कूट-कूट कर डाली गई है.
लेकिन जैसे ही टीजर थोड़ा आगे बढ़ता है और जयललिता की पोलिटिकल लाइफ हमारे सामने रखी जाती है तो उनका कार्टून जैसा लुक देखकर हमारी उम्मीदों पर सारी पानी फिर जाती है Kangana Ranaut का फेस काफी एनिमेटेड और नकली लगता है जिसमें कहीं से भी जयललिता की झलक नजर नहीं आती है.
Kangana Ranaut को क्रिटिसाइज करने का दूसरा रीजन यह भी है कुछ दिन पहले सांड की आंख फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था उनकी बहन रंगोली ने फिल्म के मेकर्स को काफी भला-बुरा सुनाया था साथ ही साथ या एडवाइज दे दी थी कि फिल्म में किसी mixtuore एक्टर को कास्ट करना चाहिए था.
लेकिन अब बात उनकी खुद की फिल्म पर आ गई है तब सोशल मीडिया पर सन्नाटा फैला हुआ है तब ना ही कंगना और उनकी सिस्टर ने कुछ बोला है ऐसे में एक मशहूर कहावत याद आती है ” जिनके खुद के घर शीशे के हो उनको दूसरे के घर पर पत्थर नहीं उठाने चाहिए ” बाकी समझदार को इशारा काफी है.
आप कमेंट करके जरूर बताना आप फिल्म के पोस्टर के बारे में क्या सोचते हैं आपको क्या लगता है Thalaivi में Kangana Ranaut जयललिता को मैच कर पाएगी कि नहीं यह जो सलाह दी जाती है फिल्म में सांवली लड़की की कास्ट को काम इस लड़की से शूट किया जाए कि किसी मिचोर एक्ट्रेस को कष्ट करो.
बाकी पढ़ने में कुछ मजा आया हो या फिर कुछ किस शिकायत करनी हो तो नीचे कमेंट जरूर कर दीजिएगा मिलते हैं कोई नई मूवी के साथ धन्यवाद !