Torbaaz is a 2020 Indian action thriller film directed by Girish Malik.
Sanjay Dutt enacts the lead role of an army officer, while Nargis Fakhri and Rahul Dev play other prominent characters.
The Movie Tarbaaz Movie will release on 11th December 2020.It will release through Netflix where you can watch online and HD download.
Tarbaaz Movie Story
A refugee camp, young kids and a determined cricket coach.
Torbaaz is the story of one man who rises above his personal tragedy and decides to take matters in his own hands.
He’s determined to coach refugee camp kids in cricket, who are otherwise destined to become suicide bombers.
Will he succeed in straying them away from the path of destruction?
Catch Sanjay Dutt and Nargis Fakhri starrer Torbaaz, on 11th December, only on Netflix.
Star Cast Tarbaaz Movie 2020
Movie Name
▪Tarbaaz Netflix Movie (2020)
Type
▪Comedy
▪Dram
Release Platform
▪Netflix India
Language
▪Hindi
Tarbaaz Movie Directed by
▪Girish Malik
Starring Tarbaaz Movie
- Sanjay Dutt
- Nargis Fakhri
- Rahul Dev
Tarbaaz Movie Release Date
- Upcoming Tarbaaz Movie Netflix Release on 11th December 2020 Only Netflix India
Trailer Tarbaaz Movie
Review Tarbaaz Movie In Hindi
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त कैंसर को मात दे चुके हैं. उन्होंने एक बयान में इसके बारे में कहा था. संजय दत्त अब ठीक हैं. हालांकि उन्होंने अभी सोशल मीडिया से दूरी बना ली है.
लेकिन कुछ देर पहले उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘टोरबाज’ का ट्रेलर फैंस के साथ शेयर किया है.
नेटफ्लिक्स इंडिया ने उनकी नई फिल्म ‘टोरबाज’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. फिल्म का ये ट्रेलर 2 मिनट 14 का है.
इसमें संजय रेफ्यूजी कैंप में रहने वाले बच्चों को क्रिकेट सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वह एक एक्स-आर्मी डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं, जो बच्चों के कोच बने हुए हैं.
ट्रेलर में राहुल देव को एक आतंकवादी के किरदार में दिखाया गया है. वह एक आतंकवादी संगठन के मुखिया बने हैं. राहुल देव रेफ्यूजी कैंप में रहने वाली बच्चों को आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल करते हैं.
वहीं, संजय दत्त इन बच्चों को आतंकवाद से बचाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके अच्छे जीवन के लिए उन्हें क्रिकेट सिखा रहे हैं.
लेकिन ये सब आतंकवादी बने राहुल देव को खटकने लगता है. वह बच्चों के हाथ में क्रिकेट केब बैट और बॉल की जगह हथियार पकड़ाना चाहाता है.
एक सीन में संजय दत्त कहते हैं, ‘रेफ्यूजी कैंप में रहने वाले बच्चे टेररिस्ट नहीं होते बल्कि वे टेररिज्म का पहला शिकार होते हैं.
फिल्म की कहानी अफगानिस्तान के एक रेफ्यूजी कैंप की है. फिल्म में संजय दत्त के साथ राहुल देव और नरगिस फाकरी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 दिसंबर को रिलीज होगी