Tanahji Movie (2020) Trailer Review Cast & Release Date

Tanahji Movie (2020) Trailer Review Cast & Release Date

 TANHAJI Movie Story 

Thanaji देशभक्ति एक ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में हम बचपन से ही सुनते चले आ रहे हैं जो कुछ वीर योद्धा है उनके बारे में हमें पढ़ाया जाता है.

तो कहीं कुछ ऐसे भी हैं जो हिस्ट्री में कहीं दब कर रह जाते हैं लेकिन हकीकत यही है कि इन्हीं लोगों की बलिदान की वजह से खुली हवा में चैन की सांस ले पाते हैं.

जब से बॉलीवुड को देशभक्ति का शौक चढ़ा है सबसे कभी असली तो कभी काल्पनिक वाली कहानियां थियेटर में रिलीज की जाती है जो लोगों को देश भक्ति के नाम पर अच्छा खासा चु
डायलॉगबाजी और मिर्च मसाले के चक्कर में देशभक्ति कहीं पीछे छूट जाती है और फिल्म सिर्फ हीरोपंती बनकर रह जाती है लेकिन वह कहते हैं ना जब उठो तो नई सुबह की शुरुआत हो जाती है.

कुछ ऐसा ही हुआ है हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ क्योंकि Tanhaji जी जैसी पावरफुल कहानी को हमारे सामने रखने का काम किया है अजय देवगन जीने और हां ना ही इतना फालतू का मसाला है और ना ही फालतू की हीरोपंती.

लेकिन यकीन मानिए फिल्म का कांटेक्ट इतना असली और दमदार लग रहा है जो पूरे बॉलीवुड को शर्म से पानी पानी कर सकता है.

शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो पैसा कमाने के लिए देशभक्ति का काम करते हैं लेकिन Tanhaji नई फिल्म के साथ सूरज कहीं और से निकलने वाला है.

यह फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे खास फिल्म साबित होने वाली है क्योंकि यह फिल्म पूरी करने के बाद हंड्रेड मूवी हो जाएगी.
और आप तो जानते ही हैं बॉलीवुड में अगर टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट बनाई जाए तो उस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम अजय देवगन जी का आएगा क्योंकि इनको हीरोगिरी करने के लिए कोई मालामाल  प्रोडूसर की जरूरत नहीं पड़ती इनकी फिल्मों की कहानी महंगे बजट वाली फिल्मों को टक्कर देती है.

इस बार फिल्म की कहानी वीर मराठा योद्धा tanhaji के ऊपर बेस्ट होने वाली है जो छत्रपति शिवाजी महाराज की फौज के लीडर हुआ करते थे इनकी बहादुरी के किस्से इतने खतरनाक हैं जिसको सिर्फ सुनने से ही दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं.
कुछ ऐसे ही कारनामे जो मामूली इंसान की पहुंच से बाहर हैं मूवी में वीर मराठा की लड़ाई को दिखाया जाएगा और उसके बाद जो हुआ था जिससे उन्होंने पूरी हिस्ट्री को बदल कर रख दिया.
यह एक ऐसी वीर गाता है जिसको सुनने के बाद आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा और देश पर मर मिटने वाले योद्धाओं के लिए रिस्पेक्ट आपके दिल में सबसे ऊपर चला जाएगा.
खास बात यह भी है ओमकारा मूवी के बाद अजय देवगन और सैफ अली खान की जोड़ी हमें फिर से साथ देखने को मिलेगी अजय कहानी के हीरो हैं तो  सैफ अली खान कहानी के विलेन होने वाले हैं.
 सैफ अली उदय भान का कैरेक्टर प्ले करेंगे जिन्होंने सेना गढ़ की लड़ाई में Tanhaji जी से मुकाबला किया था पूरे जोर-शोर से तैयारी कर लीजिए इस बार हीरो और विलन दोनों टक्कर वाले होंगे.
फिल्म की एक और खास बात है जो है फिल्म के कास्टिंग कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया थातो फ्रेंड्स का लेबल एकदम टॉप लेवल पर पहुंच गया था.

Tanhaji Movie Cast

Tanaji’s brother

Directed by

Produced by

Written by

  • Prakash Kapadia

Screenplay by

  • Prakash Kapadia
  • Om Raut

Story by

  • Prakash Kapadia
  • Om Raut

Starring

Music by

  • Songs: Ajay-Atul
  • Sachet–Parampara Mehul Vyas
  • Score: Sandeep Shirodkar

Cinematography

  • Keiko Nakahara

Edited by

  • Dharmendra Sharma

Production company

Distributed by

  • AA Films

Language

  • Hindi

Tanhaji Movie Release Date

  • 10 January 2020

Tanhaji Movie Trailer

Tanahji Movie Review 

शिवाजी के लोक से लेकर सावित्रीबाई के लुक तक सब कुछ एकदम रियलिस्टिक लग रहा है काजोल और अजय देवगन की रियल लाइफ की कमेंट्री पर्दे पर भी देखने को मिलेगी.

एक खास बात यह भी है सीक्रेट गेम में आपको हार्ड अटैक देने वाले मेलकन मुगल युग के औरंगजेब के कैरेक्टर में नजर आने वाला है बस फर्क इतना है सीक्रेट गेम में सैफ और मेलकन दुश्मन थे लेकिन यहां दोनों की दोस्ती नजर आने वाली हैं.
ट्रेलर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं Tanhaji मूवी में धांसू टाइप का एक्शन होने वाला है कुछ ऐसे बहादुरी वाले सींस भी दिखाए जाएंगे जो आप के पूरे शरीर पर रोंगटे खड़े  कर सकते हैं हैं.
दूसरी तरफ देश की मिट्टी के लिए प्यार भी देखने को मिलेगा जो हमारे वीर योद्धाओं की पहचान हुआ करती थी वह बहादुर लोग जो खुद से ज्यादा देश से प्यार किया करते थे और बिना सोचे समझे ही देश पर मर मिटने के लिए तैयार रहते थे.
Tanhaji Movie मैं अजय देवगन है तो फिल्म का कंटेंट दमदार होगा इस बात की गारंटी तो मैं आपको दे ही सकता हूं लेकिन डर किस बात का भी है बॉलीवुड अपना मिर्च मसाला इस अच्छी खासी हिस्ट्री मैं ना डाल दे तो अच्छा है.

तो बस इंतजार करिए 10 जनवरी का जब थिएटर में कोई फालतू की लव स्टोरी नहीं देशभक्ति का गीत गूंजेगा जोरदार तालियां बजाई जाएगी और हमारे देश के जवान उन वीर योद्धाओं को खड़े होकर सलाम ठोकेंगे.

आप मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा #Tanhaji जैसी मूवी मार्केट में चल रही नकली देश भक्ति मूवी पर ताला लगाएगी या उनके बिजनेस को और आगे बढ़ाएगी अपनी राय हमें जरूर दीजिएगा बाकी कुछ फूट गया हो तो हमें जरूर बताइएगा!

Leave a Comment