
Sons Of The Soil is an Upcoming 2020 Indian Hindi Language Sports Drama Movie.
Directed by Alex gale and under their respective BBC STUDIOS INDIA.
The Series stars Abhishek Bacchan in lead roles.Today we will talk about the Sons Of The Soil series Watch Online Cast Release date Review
Sons Of The Soil Story
As Kabaddi’s popularity explodes across India with the rise of Pro Kabaddi League,
Bollywood actor Abhishek Bachchan who owns the PKL team – Jaipur Pink Panthers is determined to go for the winning title after 6 seasons of not being able to make a mark in the league.
He gambles on a talented but young and inexperienced group of players in his quest to win season 7 of Kabaddi’s biggest competition.
Star Cast Sons Of The Soil Series
Movie Name
▪Sons Of The Soil 2020
Movie Type
▪Sports
▪Drama
Language
▪Hindi
Director
▪Alex gale
Sons Of The Soil Cast
- Abhishek Bacchan
Release date Sons Of The Soil series
December 4th, 2020 only on Amazon Prime Video.
Sons Of The Soil Trailer
Sons Of The Soil Review
बीबीसी स्टूडियोज इंडिया (BBC Studios India) द्वारा निर्मित और दो बार बाफ्टा स्कॉटलैंड पुस्स्कार (Bafta scotland award) जीत चुके एलेक्स गेल (Alex Gail)के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘संस ऑफ द सॉयल (Sons Of The Soil)
जयपुर पिंक पैंथर्स’ ( Jaipur Pink Panthers) में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रेरणादायक सफर को दिखाया गया है।
इसमें खिलाड़ियों की दुनिया से रूबरू करवाने के अलावा खेल के प्रति लोगों के प्यार को दिखाया गया है। सीरीज में प्रतिष्ठित प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीतने के लिए टीम की दृढ़ता भी दिखाई गई है।
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया में इंडिया ओरिजिनिल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कहा, “अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने अपने दर्शकों के लिए हमेशा अलग-अलग तरह की बेहद आकर्षक और दिलचस्प कहानियां लाने की लगातार कोशिश की है।
गैंगस्टर्स ड्रामा से लेकर म्यूजिकल प्रोग्राम तक हमने हमेशा अपने देश की मिट्टी से जुड़ी वास्तविक कहानियां दर्शकों के सामने पेश की है और ‘संस ऑफ द सॉयल जयपुर पिंक पैंथर्स’ के साथ हमें अपने क्षेत्र का विस्तार करते और दर्शकों के सामने अपनी पहली स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज को पेश करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।
उन्होंने आगे कहा, “कबड्डी भारत के सबसे पुराने और सबसे पसंद किए जाने वाले देसी खेलों में से एक रहा है।
इस सीरीज में जयपुर पिंक पैंथर्स की कबड्डी टीम के अविश्वसनीय सफर को पेश किया गया है। इसमें खिलाड़ियों की मजबूत ढ़ता, कड़ी तैयारी और जबरदस्त मेहनत देखने का मौका तो दर्शकों को मिलेगा ही, साथ ही सीरीज में 40 मिनट के कबड्डी मैच का भी दर्शक आनंद ले सकेंगे।
यह शो दर्शकों को भावनात्मक सफर पर भी ले जाएगा। इसमें उन्हें खिलाड़ियों की जिंदगी में झांकने का अवसर मिलेगा। वह खिलाड़ियों का बैकग्राउंड जानने के साथ उनकी प्रेरणा को भी समझ सकेंगे।
जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के ओनर अभिषेक बच्चन इस पर कहते हैं, “कबड्डी एक एक ऐसा खेल है, जिसे बिना टीमवर्क के अच्छी तरह नहीं खेला जा सकता है और यही जयपुर पिंक पैंथर्स फैमिली का सिद्धांत है।
दुनिया भर के दर्शकों के सामने जयपुर पिंक पैंथर्स की प्रेरणादायक कहानी को पेश करने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी कर मैं काफी खुश हूं।
बीबीसी स्टूडियोज में इंडिया बिजनेस के हेड समीर गोगाटे ने कहा, “डॉक्यूमेंट्री के निर्माण के क्षेत्र में दुनिया भर में बीबीसी स्टूडियोज की विरासत काफी मजबूत है और इसमें कंपनी की गहन विशेषज्ञता है।
भारतीय बाजार में इस श्रेणी में अपना स्पेशलाइजेशन पेश कर हम काफी प्रसन्न हैं। स्पोर्ट्स में भारत के लोग काफी दिलचस्पी लेते हैं।
हम कबड्डी जैसे असली देसी खेल पर पहली स्पोर्ट्स डाक्यूमेंट्री सीरीज को दर्शकों के सामने लाने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से साझेदारी कर काफी प्रसन्न हैं।
अमेजन प्राइम वीडियो, अभिषेक बच्चन और जयपुर पिंक पैथर्स की टीम के साथ काम करना काफी आनंददायक रहा।