Amazon Prime |
Paatal Lok Amazon Prime web series Storyline
Paatal Lok Amazon Prime web series star Cast and Crew
- Jaideep Ahlawat
- Neeraj Kabi
- Abhishek Banerjee
- Gul Panag
Paatal Lok Amazon webseries Release Date
Official Trailer Paatal Lok web series Amazon
Paatal Lok Amazon Prime web series Review
Paatal Lok Full Web Series Details & Discussion In Hindi
पाताल लोक वेब सीरीज की कहानी का कनेक्शन 4 लोगों के साथ जुड़ा हुआ है पहला है तोप सिंह नाम का अतरंगी सा चेहरा जो गांव मेंं 3 लोगों को मार चुका है और दिल्ली में शान की जिंदगी बीताआ रहा है।
दूसरा है कबीर जो खुद को तो हिंदू बताता है लेकिन उसके नाम के पीछे लगा हुआ एंड किसी साजिश की ओर इशारा करता है।
तीसरी है मेरी जो खुद को बेकसूर साबित करने पर तुली हुई है और इन तीनों से किसी तरह के कनेक्शन का इनकार कर रही है।
चैता और सबसे खतरनाक विशाल नाम का जो पुलिस के लिस्ट में सबसे ऊपर आता है और इसका सबसे खतरनाक हथियार है हथोड़ा।
विशाल अभी तक 45 लोगों को सुला चुका है और इन चारों के सामने खड़े हुए हैं हाथी राम नाम के स्पेक्टर और जल्द से जल्दद इस मैटर को सॉल्व करके पुलिस डिपार्टमेंट में नाम कमाना चाहते हैं।
Paatal Lok Web Series Story Explained In Hindi
कहानी में ट्विस्ट तब आता है हाथीराम के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगते हैं जिसका कनेक्शन देश के बड़े-बड़े पॉलिटिक्स और नामचीन लोगों के साथ जुड़ा होता है।
और इसके बाद हाथीराम को बड़ी चालाकी से हटाकर इस केस की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी जाती है जो एक मनगढ़ कहानी बनाकर पॉलिटिक्स को पब्लिक का हीरो साबित कर देते हैं।
क्या हाथीराम केस का सही मतलब दुनिया को दिखा पाएंगे?
या फिर बड़े-बड़े लोगों से पंगा लेना इनकी जिंदगी की सबसे बड़ी परेशानी होगी।
क्या पाताल लोक के कीड़े उतना ही खतरनाक घिन्होंने हैं जितना हमको बताया जाता है या फिर इनका इस्तेमाल कर कर सरकार का नाम चमकाने के लिए होता है।
और यह सब प्लानिंग का मास्टरमाइंड है कौन?
और सबसे ज्यादा फायदा किसको पहुंचेगा?
इन सब सवालों का जवाब देने का काम करती है पाताल लोक वेब सीरीज और पूरे सस्पेंड से भरी हुई है और ऐसी बातों को सामने रखा गया है जिसके बारे में बात करने से दुनिया से डर लगता है।
हिंदू-मुस्लिम कहकर किस तरह लोगों को बांटा जाता है और लोगों को चूना लगा दिया जाता है किसी जमाने का हीरो का आज आने वाला मीडिया अब सिर्फ बिकाऊ बनकर रह गया है।
फादर एंड हस्बैंड के कुछ रोल देखने को मिल सकते हैं जिसे देख कर आपको फैमिली की असली कीमत समझ आ जाएगी अब मैं कम शब्दों में बोलूं तो पाताल लोग एक दमदार शो हैं।
जो मिर्जापुर और सीक्रेट गेम को टक्कर देने की ताकत रखता है और बिना डरे देश के ठेकेदार से पंगा भी लेता है।