
Ludo Movie 2020 Netflix is an upcoming Indian Comedy Drama Movie.The Hindi language movie is directed by Anurag Basu.
The Movie Ludo Movie will release on 12th November 2020.It will release through Netflix where you can watch online and HD download.
Ludo Movie Story
Ludo is about the butterfly effect and how, despite all the chaos and crowd of the world, all our lives are inextricably connected.
Film Ludo is four different stories tied together by unavoidable circumstances and coincidences far beyond our understanding,
all of which make up for a crazy caper of a film.
Star Cast Ludo Movie 2020
Movie Name
▪Ludo Netflix Movie (2020)
Type
▪Comedy
▪Drama
Release Platform
▪Netflix India
Language
▪Hindi
Ludo Movie Directed by
▪Anurag Basu
Starring Ludo Movie
1. Abhishek A Bachchan
2. Aditya Roy Kapur
3. Rajkummar Rao
4. Pankaj Tripathi
5. Rohit Saraf
6. Fatima Sana Sheikh
7. Sanya Malhotra
8. PearlekMaaney
9. InayatVerma
10. AshaNegi
11. ShaliniVats
Ludo Movie Release Date
- Upcoming Ludo Movie Netflix Release on 12th November 2020 Only Netflix India
Trailer Ludo Movie
Review Ludo Movie In Hindi
नेटफ्लिक्स की फ़िल्म लूडो का ट्रेलर सोमवार को इंटरनेट पर रिलीज़ कर दिया गया। इस ट्रेलर को देखकर आमिर ख़ान की उत्सुकता बढ़ गयी है। उन्होंने फ़िल्म के निर्देशक अनुराग बसु से एक ख़ास गुज़ारिश की है।
आमिर ने लूडो का ट्रेलर शेयर करके लिखा- क्या ट्रेलर है! बसु, हैट्स ऑफ़। पूरी टीम को बधाई। इसे देखने का बेसब्री से इंतज़ार है। कब तक इंतज़ार करना पड़ेगा? बसु, अपने कुछ साथियों के लिए आप इसकी वर्चुअल स्क्रीनिंग क्यों नहीं करवाते? बता दें कि लूडो इस साल दिवाली के मौक़े पर 12 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है।
अनुराग इस फ़िल्म के ज़रिए 2 साल बाद लौट रहे हैं। उनकी पिछली फ़िल्म जग्गा जासूस 2017 में आयी थी, जिसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया था। हालांकि, फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर चली नहीं। अनुराग ने इस बार लाइफ़… इन अ मेट्रो की तरह एनसॉम्बल कास्ट को लेकर फ़िल्म बनायी है। हालांकि इसका मिज़ाज उससे बिल्कुल अलग है।
यह एक डार्क कॉमेडी एक्शन फ़िल्म है, जिसमें कई कलाकार नज़र आएंगे। लूडो में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, पर्ली माने, आशा नेगी, रोहित सुरेश सर्राफ़ और बाल कलाकार इनायत वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म में वैसे तो इन सभी की कहानी अलग-अलग चलेगी, मगर एक मोड़ ऐसा आएगा कि सभी कहानियां जुड़ जाएंगी।
अभिषेक ने ट्रेलर को ट्वीट करके लिखा- ज़िंदगी का खेल, और लूडो की डाइस का कोई भरोसा नहीं। कब बाज़ी पलट जाए, किसी को नहीं पता। अभिषेक ने इसी साल डिजिटल डेब्यू किया है। अमेज़न प्राइम पर आयी ब्रीद- इन टू द शैडोज़ में अभिषेक ने लीड रोल निभाया था।
फ़िल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभिषेक बच्चन के साथ कोई फीमेल कलाकार नहीं है। ट्रेलर से पता चलता है कि वो किडनैपर हैं और इनायत को उन्होंने किडनैप किया है। राजकुमार राव की कहानी में फातिमा सना शेख फीमेल लीड हैं, जबकि आदित्य रॉय कपूर की कहानी में सान्या मल्होत्रा दिखेंगी। वहीं, राजेश के साथ पर्ली पेयर अप हुई हैं। पंकज त्रिपाठी गैंगस्टर के किरदार में हैं।