![]() |
Voot |
Illegal voot web series Story
Illegal Web Series star Cast and Crew
- PIYUSH MISHRA
- NEHA SHARMA
- AKSHAY OBEROI
- SATYADEEP MISHRA
- KUBBRA SAIT
Illegal Web Series voot Release Date
Official Voot Illegal Web Series Trailer
Illegal 2020 Web Series Trailer Review
निहारिका नाम की एक लॉयर है. जिसको पूरा शहर पागल समझता है जिसकी वजह यह है यह निहारिका बुराई के सामने कभी चुप नहीं बैठती हैं और अपना पूरा करियर बिना सोचे समझे दांव पर लगा देती है।
फिर इनकी जिंदगी में एंट्री होती है जेटली नाम के एक वकील की जो अपने केस को जीतने के लिए आर या पार की लड़ाई लड़ते हैं।
जेटली साहब का एक दूसरा चेहरा भी है जिससे पूरी दुनिया अनजान है दरअसल ये कानून का खेल कोर्ट में ही नहीं कोर्ट के बाहर भी खेलते हैं जैसे की सीधी उंगली से घी ना निकले तो टेढ़ा करके निकालने में माहिर।
कहानी में ट्विस्ट आता है निहारिका जब जेटली के लिए काम करना शुरू कर देती है और उनके सामने दो बड़े-बड़े केस लड़ने की जिम्मेदारी रखी जाती है।
Illegal Web Series मैं निहारिका केस लड़ती है या नहीं लड़ती है य लड़के जीत जाती हैं यह तो पता हमें Illegal Web Series देखने के बाद ही चलेगा।
Illegal 2020 Web Series Review
और क्या निहारिका जनार्दन जेटली का असली चेहरा देख पाएगी जेटली के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत करेगी या फिर उसकी कठपुतली बनकर रह जाएगी ?
यह सारे सवाल का जवाब देने का काम करती है इलिगल वेब सीरीज।अब मैं आपको सच सच बोलूं तो कहानी का कौन सा बड़ा ही अच्छा है नए कांटेक्ट है और बढ़ाई मजा आने वाला है आपको Illegal Web Series देखना मैं ।
इन दो केस और निहारिका जेटली को सुलझाने में करीब करीब 5 घंटे लग जाते हैं जो कि बहुत ज्यादा टाइम है।