![]() |
Bring The Soud BTS MOVIE REVIEW In Hindi |
BTS एक ऐसा नाम है जिसके फैन आपको पूरी दुनिया के कोने में मिल जाएंगे फिर चाहे वो अमेरिका कोरिया हो या फिर इंडिया हो BTS एक ऐसी प्रॉपर्टी है जो एक नया रिकॉर्ड बना सकती है ऐसे में फैन के लिए गुड न्यूज़ बन कर आई है Ek new movie Ye jo aapko BTS ke real life mein के बारे में काफी कुछ बताने वाली है!
Hello friend aap ka ek baar phir se Swagat hai Bring The Soud BTS MOVIE REVIEW In Hindi
Inke song Akshar society level par base Hote Hain एक तरह से बोले तो BTS अगर नेट और प्यार फैलाने का काम करते हैं सबसे पहले सबसे जरूरी बात यह movie Korean लैंग्वेज में है और थिएटर में एस्से इंग्लिश सबटाइटल के साथ रिलीज किया गया है!
Agar आप इंग्लिश और कोरियन दोनों लैंग्वेज में निल बटे सन्नाटा है तो आप इस मूवी में पैसे खर्च मत करिएगा बात करूं BTS के बारे में तो यह BTS Ki thad मूवी है जिसमें आपको यूरोपियन कंसल के बारे में बताया गया है
<
Staaj पर होने वाले ड्रामा और मस्ती मसाला को पहली बार स्क्रीन पर दिखाया गया है जो अक्सर हम लोगों जैसे नॉर्मल इंसान के आगे नहीं आता है इस बार Love your self को फोकस में डाला गया है जो अक्टूबर 2018 यूरोप की कंट्री में हुआ था!
Movie BTS मेंबर के सीक्रेट लाइफ के बारे में देखने को मिलेंगे और स्टेज शो पर होने वाले प्रोफेशनल को भी बताया गया है और सबसे बड़ी बात बीटीएस फैन के लिए यह मूवी जबरदस्त है!
Dhekho यह डॉक्यूमेंट्री है इसलिए नॉरमल मूवी से काफी अलग है फिल्म में बहुत सारे रियल क्लिप को जोड़कर आपस में 1 घंटे 40 मिनट का कंटेंट तैयार किया गया Ha Jis Me Aapko जीपीएस की हैप्पी मोमेंट से लेकर सैड मूमेंट हॉट सॉन्ग देखने को मिलेंगे!
<
Film थीम है self club यानी सबसे पहले खुद को प्यार करना फिल्म को खास बनाता है इसकी स्टोरी लाइन जो का रियल है और लोग इसके सात इजीली कनेक्ट कर सकते हैं !
Matlab आप एक फॉरेन मूवी में ऐसे डायरेक्ट ढूंढ रहे हैं जिसको सुनकर आप उछल-उछल के कूदने लगे तो समझ लो फिल्म ने अपना काम पूरी तरीके से कर दिया hi Akshar हम यह सोचते हैं जो बड़े-बड़े स्टार्स होते हैं इनकी लाइफ मजेदार और मस्ती वाली होती है !
Lakin इस फिल्म में स्टार्टअप के पीछे छुपे स्ट्रगल के बारे में भी बताया गया है BTS के मेंबर भी हम लोगों की तरह नॉर्मल इंसान है वह भी कभी-कभी Emotional Hite he और उनको भी कभी-कभी स्पेस चाहिए होता है कुछ ऐसे मोमेंट भी हैं जिनको देखने के बाद ऐसा फील होगा की इन स्टार से अच्छी तो हमारी Normal life है कम से कम एक हमारी लाइफ में प्राइवेसी तो है!
Kabhi-kabhi स्टार्टअप एक जेल की तरह होता है जिस में फंस कर रहना सेलिब्रिटी की मजबूरी बन जाती है फिल्म में BTS के कुछ परफॉर्मेंस में डाले गए हैं लेकिन इनको काफी shot टाइम के लिए दिखाया गया है इसके अलावा 3 मेंबर के बीच काफी सारी होने वाली कन्वेंस के बीच दिखाई गई है !
In ko सुनने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों के प्यार को संभाल के रखना भी काफी टेढ़ा काम है हर टाइम लोगों के सामने अपना वेस्ट परफॉर्मेंस देना कभी-कभी चैलेंज बन जाता है !
Bat करें प्लस्पॉइंट की फिल्म की पिक्चर आइए जेसन काफी अच्छी है कुछ सींस है जो देखने में काफी अच्छे लगते हैं और आपकी आंखों के साथ-साथ आपके दिल को Bhi KHUS कर देता है इनके अलावा फिल्म में डाले गए छोटे-छोटे म्यूजिक को सुनने के लिए आप मजबूर हो जाते हैं
<
Lakin is फिल्म का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है इसमें डाले गए सीन जो आपको कभी कभी हंसाते हैं तो कभी-कभी सेंटी कर देते हैं फिल्म में डाले गए क्लिप को इतने मजेदार तरीके से जोड़ा गया है आपको लगने लगेगा कि BTS की टीम आपके सामने बैठी है और खुद अपनी कहानी सुना रही है !
Bat करूं नेगेटिव की तो फिल्म का फेस थोड़ा स्लो है अगर आप एक BTS फैन नहीं है तो इस फिल्म के साथ कनेक्ट करने में आपको थोड़ी सी दिक्कत Ho Shakti ha वैसे भी एक डॉक्यूमेंट्री है जिससे नॉर्मल ऑडियो थोड़ा सा बोर हो जाएगी और मोबाइल फोन चलाने के लिए आपकी उंगलिया थोड़ी तड़पने लगी !
Dhekho aap अगर BTS के सच्चे फैंस है तो यह मुर्गी आपके लिए सेंटर से माने गए गिफ्ट की तरह होने वाली है जिसे देखकर आप खुद खुश हो जाएंगे पर नॉर्मल ऑडियंस के लिए यह मूवी बिल्कुल भी नहीं है पहले आप BTS के गाने सुनाइए अगर आपके दिल तक पहुंच जाते हैं फिर उसके बाद इस फिल्म को Jarur Dhekna मेरी तरफ से बीटीएस को पांच में से 3 स्टार !
<
Aapko BTS मूवी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके अपनी राय जरूर बताइएगा मिलते हैं आपको नए कंटेंट के साथ धन्यवाद !