Bigg Boss OTT Finale Date इन 6 कंटेस्टेंट में से कौन जीतेगा?

बिग बॉस ओटीटी के फिनाले (Bigg Boss OTT Finale) में अब बहुत कम समय बचा है. ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस शो का विनर कौन होगा.

Bigg Boss OTT Finale Date

बिग बॉस ओटीटी फिनाले (Bigg Boss OTT Finale) फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। अब बिग बॉस ओटीटी अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। हाल के एपिसोड्स में शो थोड़ा अनफोकस्ड नजर आया है।

शो के होस्ट करण जौहर ने साफ कर दिया है कि 18 सितंबर (Bigg Boss OTT Finale Date) को शो का ग्रैंड फिनाले होगा।

‘संडे का वार’ के हालिया एपिसोड में करण ने फैन्स और कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ओटीटी ट्रॉफी (Bigg Boss OTT Trophy) की ट्रॉफी दिखाई। जिसे देखकर कंटेस्टेंट्स की आंखें खुली रह गई हैं. अब घर में बचे सभी 6 सदस्य शो जीतने के लिए बेताब हैं.

फिनाले 18 को होगा


ऐसे में अब 18 तारीख को पता चलेगा कि किसे बिग बॉस ओटीटी का ताज पहनाया जाएगा. बता दें कि ‘Bigg Boss OTT’ करीब 5 हफ्ते पहले यानी 8 अगस्त को शुरू हुआ था।

शो से लगाव के तौर पर स्टार्स ने घर में एंट्री की। लेकिन फिनाले से कुछ दिन पहले बिग बॉस ने सारा खेल पलट दिया, सभी जोड़ियों को भंग कर दिया, फिर सभी को सोलो गेम खेलना पड़ा। अब शो के खत्म होने से पहले मूस जट्टा घर से बाहर हो गए हैं।

किसके सिर का ताज पहनाया जाएगा?


शमिता शेट्टी, (Shamita Shetty) राकेश बापट, (RaKesh Bapat) निशांत भट्ट, (Nishant Bhatt) प्रतीक सहजपाल, (Pratik Sehajpal) दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) इस समय शो में हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि शो के खत्म होने से पहले दो कंटेस्टेंट को काट दिया जाएगा और बाकी के 4 कंटेस्टेंट फाइनल स्टेज में पहुंच जाएंगे.

खबरों की माने तो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में लोगों के वोट के बाद बचे रहने वाले सभी कंटेस्टेंट भी ‘Bigg Boss 15’ का हिस्सा होंगे. सलमान खान हमेशा की तरह बिग बॉस 15 को होस्ट करते नजर आएंगे।

ऐसे में जब बिग बॉस 15 शुरू होगा तो कई और नए सेलेब्स की एंट्री होगी.

कहा जा रहा है कि इस बात का भी खतरा है कि शो में किसी खिलाड़ी के कंटेस्टेंट के तौर पर घर में एंट्री होगी. ऐसे में फैंस की निगाहें सिर्फ बिग बॉस ओटीटी में कौन जीतता है इस पर है.

वैसे हम आपको बता दें कि प्रतीक और दिव्या को विनर की रेस में सबसे आगे दिखाया जा रहा है.

RED MORE

Leave a Comment