 |
Good Morning Image |
1:- आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल होती है।Good Morning Quotes
2:- नयी सी सुबह, नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.
सुप्रभात
3:- आँखें खोलो भगवान का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.
सुप्रभात
4:- आप नहीं होते तो हम खो गए होते,
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते,
ये तो आपको गुड मोर्निंग कहने के लिए उठें हैं,
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते.
शुभ दिन
5:- हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें.
सुप्रभात
60+ Good Morning Images Quotes
115 सुप्रभात सुविचार संदेश ज्ञान
6:- बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत।
सुप्रभात
7:- बीत गई तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यारी सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना दिन की शुरुआत।
Good Morning Quotes
8:- हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे,
हर अपने को याद करना आदत है मेरी।
सुप्रभात
9:- हर दिन की शुरुआत हो,
मेरा प्यार मेरे साथ हो,
आपके हाथ में मेरा हाथ हो,
और मेरी हर सुबह आपके साथ हो।
सुप्रभात।
10:- नए दिन की नई सुबह का नया-नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में छुपे हुए हैं कुछ राज़,
तुझको मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारों ख़ुशी ख़ुशी कर लें दिन का आग़ाज़।
सुप्रभात।
11:- रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छू कर हमारे पास आई।
सुप्रभात
12:- हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है,
चाहूँ ना…. चाहूँ कितना भी यार…
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती है।
सुप्रभात
13:- फिर सुबह एक नई रोशन हुई
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता ।
14:- आपकी नयी सुबह
इतनी सुहानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियां आज
कि…
ख़ुशी भी आपकी
दीवानी हो जाये ।
15:- फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
Good Morning Quotes ।
16 :- सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
ना लोगो की परवाह
ना दुनिया का झमेला,
परिंदों का शोर हो
और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको
आज का सवेरा
सुप्रभातम्
आप का दिन मंगलमय हो
17:- सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
शुभ प्रभात
18 :- उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।
सुप्रभात
19 :- ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना ।
20:- हँसी आपकी कोई चुरा ही ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
। आपका दिन खूबसूरत गुजरे । सुप्रभात ।
21 :- हँसी आपकी कोई चुरा ही ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
। आपका दिन खूबसूरत गुजरे । सुप्रभात ।
22:- सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
। सुप्रभात ।
23 :- हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
। Good Morning Quotes ।
24 :- जितनी खूबसूरत ये सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
। सुप्रभात ।
25 :- सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
। सुप्रभात दोस्तों ।
26 :- हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं ।
। सुप्रभात ।
27 :- सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है,
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं लेकिन,
ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है।
। सुप्रभात ।
28 :- आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके ।
। शुभ प्रभात ।
29 :- सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना,
दिन की शुरुआत नहीं होती ।
। शुभ प्रभात ।
30 :- खिलखिलाती सुबह,
ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने
आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
। शुभ प्रभात ।
31 :- सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
!! शुभ प्रभात !!
32 :- वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे ।
Good Morning Quotes ।
33 :- सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो; हर दिन का एक एक पल हमेशा आपके साथ हो; दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए; हज़ारों खुशियों का खज़ाना आपके पास हो।
सुप्रभात!
34 :- प्यारी सी मधुर निंदिया के बाद; रात के कुछ सपनों के साथ; सुबह की कुछ उम्मीदों के साथ; आपको प्यार भरा ।
सुप्रभात।
35 :- हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है; हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है; ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो; निगाहों पर सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
सुप्रभात!
Good Morning Quotes
36 :- ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है, ईश्वर वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है।
सुप्रभात!
37 :- नफरतों से भरी इस दुनिया में कोई है जो मेरी खुशियों की फ़िक्र करता है, भगवान उनकी हर तमन्ना पूरी करे, जो अपनी प्रार्थना में भी मेरा ज़िक्र करता है।
सुप्रभात!
38 :- आज कुछ घबराये से लगते हो, ठंड मे कपकपाये से लगते हो, निखार कर आई है सुरत आपकी, बहुत दिनों बाद नहाये से लगते हो…&
सुप्रभात!
39 :- एक सुबह ऐसी भी हो, जहाँ आँखे जिंदा रहने के लिये नहीं, पर जिंदगी जीने के लिए खुलें।
सुप्रभात!
40 :- ज़िन्दगी एक पल है जिसमे ना आज है ना कल है; जी लो इसको इस तरह कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे; बस यही मेरी ज़िंदगी का हसीन पल है।
सुप्रभात!
 |
Good Morning Image |
41 :- ये प्यारी सी सुबह हमेशा इसी ही रहे, आपकी जिंदगी की खुशियाँ हमेशा इसे ही रहे. आप जिसे चाहो वो आपका हो जाये , आपकी अमानत आपको मिल जाये.
42 :- सुबह सुबह की खूबसूरत किरणें कहने लगी मुझे, जल्दी से बाहर तो देखो मौसम कितना प्यारा है; मैंने भी कह दिया, थोड़ी देर रुक जाओ, पहले उसको मैसेज तो कर लूँ जो मुझे जान से प्यारा है।
सुप्रभात!
43 :- जो जैसा है उसे वैसे ही अपना लो, रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे।
सुप्रभात!
44 :- भगवान आपको ढेर सारा प्याज़ और खूब सारी खुशियाँ दे।
सुप्रभात!
45 :- खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है; फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है; सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से; आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है।
सुप्रभात!
46 :- पाना चाहो जिसे वो आपको मिल जाये , सुबह की पहली किरण आपको छु जाये , सबका प्यार मिले आपको , और आप सबके हो जाओ.
47 :- इंसान को कभी भी अपने आप पर ग़रूर नहीं करना चाहिये कयोकि भगवान ने मेरे जैसे कितनों को मिट्टी से बना कर मिट्टी में मिला दिया।
Good Morning Quotes!
48 :- सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ, हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद – तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ
49 :- आप का हर लम्हा गुलाब हो जाये, आप का हर पल शादाब हो जाये, जिन पर बरसती हैं खुदा की रहमतें, आपका भी नाम उनमें शुमार हो जाये।
सुप्रभात!
50 :- जीत की आदत अच्छी होती है मगर कुछ रिश्तों में हार जाना ही बेहतर होता है।
सुप्रभात!
51 :- वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है। क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता।
सुप्रभात!
52 :- क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते; सदा ख़ुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते; हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह; खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।
सुप्रभात!
53 :- दिन है सुहाना आज पहली तारीख है.. खुश है झमाना आज पहली तारीख है.. मीठा है खाना आज पहली तारीख है.. करो ना बहाना आज पहली तारीख है..
54 :- हर राह हो जाये आसान, हर राह पे हों खुशियाँ; हर दिन हो खूबसूरत आपका ऐसा ही पूरा जीवन हो।
सुप्रभात!
55 :- खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते; सदा ख़ुशियाँ ही हों तेरे रास्ते; हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह; खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।
सुप्रभात!
56 :- हे प्रभु! दोनों हाथ जोड़ कर आपसे विनती है कि उन्हें खुश रखना जो मुझे याद करते हैं
57 :- हर दिन अपनी ज़िन्दगी को एक नया ख्वाब दो; चाहे पूरा ना हो पर आवाज़ तो दो; एक पूरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे; सिर्फ एक शुरुआत तो दो।
Good Morning Quotes!
58:- अपनी जुबान से किसी की बुराई मत करो, क्योंकि बुराईयाँ तुममें भी हैं और ज़ुबान दूसरों के पास भी है।
सुप्रभात!
59 :- मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है; हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है।
सुप्रभात!
60 :- मीठे बोल बोलिए क्योंकि अल्फाजों में जान होती है, इन्हीं से आरती, अरदास और अजान होती है, ये दिल के समंदर के वो मोती हैं, जिनसे इंसान की पहचान होती है।
सुप्रभात!
61 :- ये सुबह आपको नयी खुशियाँ दे, और ये खुशियाँ आपको हर रोज़ मिले, आपका दिन खुबसूरत हो .
Good Morning Quotes
62 :- जैसे रात आती है सितारे लेकर; और नींद आती है सपने लेकर; करते हैं दुआ हम कि आपकी हर सुबह आये; बहुत सारी खुशियाँ लेकर।
सुप्रभात!
63 :- सारे दिन आप हमें याद करें , आपकी सुबह हमसे शुरू हो और हमपे ख़त्म हो.
सुप्रभात !
64 :- एक अंध को मंदिर आया देख लोग हँसकर बोले मंदिर में दर्शन के लिए आए तो हो, पर क्या भगवान को देख पाओगे अंधे ने कहा क्या फर्क पड़ता है, मेरा भगवान तो मुझे देख लेगा. द्रष्टि नहीं द्रष्टिकोण सकारात्मक होना चाहिए।
सुप्रभातम
65 :- रहे सलामत ज़िंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं; ऐ खुदा उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे, जो मुझे याद करने के लिए अपना एक पल बर्बाद करते हैं।
सुप्रभात
66 :- ऐ सुबह तुम जब भी आना सब के लिए सतगुरु की रेहमत लाना।
सुप्रभात!
67 :- कोई समझे ना समझे हम को बेशक मगर आप तो समझते हैं; अपना बनाते हैं मेरे हर गम को तभी तो हम संभलते हैं; खुदा हर एक ख़ुशी दे आपको हर एक गम हमको नसीब हो; बस यही दिल में सोचकर हर एक दुआ करते हैं।
सुप्रभात!
68 :- सुप्रभात ऐ सुरज मेरे अपनो को यह पैगाम देना; खुशियों का दिन हँसी की शाम देना; जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को; तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
सुप्रभात!
69 :- पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
सुप्रभात!
70 :- भूल होना प्रकृति है
मान लेना है सुधार लेना प्रगति है।
सुप्रभात!
71 :- सुबह का मौसम जैसे जन्नत का एहसास, आँखों में नींद और चाय की तलाश, जागने की मज़बूरी, थोड़ा और सोने की आस, पर आपका दिन शुभ हो हमारी सुप्रभात के साथ।
सुप्रभात!
72 :- ख़ुशी से दिल को आबाद करना; ग़म को दिल से आज़ाद करना; बस इतनी गुज़ारिश है आपसे कि; हो सके तो कभी हमें भी याद जरुर करना।
सुप्रभात!
73 :- रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना; जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर तकलीफ में मरहम भी बनता है।
सुप्रभात!
74 :- नजरियाँ और अहम् दोनों अलग कर देते है,
फर्क सिर्फ इतना है की
नजरियाँ आपको लोगो से अलग बनाता है,
और अहम् आपको लोगो से अलग कर देता है !!
75 :- जिन्दगी में अपने से बड़ों को
प्रणाम करना सीखिए,
क्यूंकि कहा जाता है की
प्रणाम परिणाम बदल देता है !!
76 :- प्रार्थना इश्वर में कोई परिवर्तन नहीं लाती,
यह तो उस व्यक्ति को परिवर्तित करती है
जो सच्चे दिल से प्रार्थना करता है !!
77 :- कोई तो है जो फैंसला करता है
पथ्थरों के मुकद्दर का,
किसे ठोकरों पर रहना है
और किसे भगवान् होना है !!
78 :- दुनिया में सब चीजें मिल जाती है,
केवल अपनी गलती नहीं मिलती !!
79 :- बहोत अन्दर तक तबाही मचाते है,
वो अश्क जो आँखों से गिर नहीं पाते !!
80 :- कहो उसीसे जो कहे न किसी से,
मांगो उसीसे जो दे-दे ख़ुशी से,
चाहो उसे जो मिले किस्मत से,
दोस्ती करो उससे जो निभाये हंसी से !!
81 :- विजेता बोलते है की
मुझे कुछ करना चाहिए,
हारने वाले बोलते है की
कुछ होना चाहिए !!
82 :- जित किसके लिए और हार किसके लिए,
जिन्दगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाएगा एक दिन,
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए !!
83 :- उदार बनो पर इस्तेमाल मत होने दो,
प्यार करो पर खुद को ठेस न लगने दो,
विश्वास करो पर भोले मत बनो,
दूसरों की सुनो लेकिन अपनी आवाज मत खोने दो !!
84 :- प्रेम चाहिए तो समर्पण खर्च करना होगा,
विश्वास चाहिए तो निष्ठा खर्च करनी होगी,
साथ चाहिए तो समय खर्च करना होगा,
मुफ्त में तो हवा भी नहीं मिलती यहाँ,
एक साँस भी तब आती है जब
एक साँस छोड़ी जाती है !!
Good Morning Quotes
85 :- गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए,
और गलती कुबूलने के लिए कलेजा चाहिए !!
86 :- यही जगत की रित है यही जगत की नीत,
मन के हारे हार है और मन के जीते जित !!
87 :- सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक,
की उसके आगे सितारे भी झुक जाए,
न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से की तूफ़ान भी झुक जाए !!
88 :- तिन चीजें किस्मत वालों को ही मिलती है,
सच्चा प्यार, सच्चा यार और
अपने काम से काम रखने वाले रिश्तेदार !!
89 :- जिन्दगी काँटों का सफ़र है,
हौंसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते है,
जो रास्ते बनाए वही इन्सान है !!
90 :- इन्सान की भावनाए कोई खिलौने नहीं है,
जिनसे आप खेले,
आप उनसे खेलकर कदाचित खेल जित सकते है,
परन्तु हारकर उस व्यक्ति को खोने जा रहे है,
जो सदैव आपका ही था !!
91 :- नफरतों को जलाओ तो मोहोब्बत की रौशनी होगी,
वर्ना इन्सान जब भी जले है ख़ाक ही हुए है !!
92 :- मत करना कभी भी गुरुर अपने आप पर ए इन्सान,
न जाने खुदा ने तेरे और मेरे जैसे कितने को,
मिटटी से बनाकर मिटटी में मिला दिए !!
93 :- अपनी गलती एसे सुधारों की फिर कोई भूल न हो,
चैन से बसर हो जिन्दगी और मन में कोई शूल न हो,
यूँ तो जीते है जिन्दगी सभी अपनी अपनी शर्तों पर,
पर ऐसा गुनाह न करो जो उपरवाले को कुबूल न हो !!
94 :- हम समझौता चाहते है जब हम गलत होते है,
परन्तु हम न्याय चाहते है,
जब दुसरे गलत कर रहे होते है !!
95 :- खूबसूरती हंमेशा देखने वाले के
मन में और नजरों में होती है,
वरना गलती निकालने वालों को तो
ताजमहल में भी कमी नजर आती है !!
96 :- वाणी में सुई भले ही रखो,
पर उसमे धागा डालकर रखो,
ताकी सुई केवल छेद ही न करे,
बल्कि आपस में माला की तरह पिरोकर भी रखे !!
97 :- जरुरी नहीं की सजदे हो हर वक्त,
और उसमे खुदा का नाम आये,
जिन्दगी तो खुद ही एक इबादत है,
शर्त ये है की ये किसीके काम आये !!
98 :- क्यूँ कहते हो की कुछ बेहतर नहीं होता,
सच तो ये है की जैसा चाहो वैसा नहीं होता,
कोई तुम्हारा साथ न दे तो गम न कर,
खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नहीं होता !!
99 :- अपने चेहरे पे ख़ुशी के फुल सजाया करो,
गम समंदर से भी गहरा हो मुस्कुराया करो,
छोटी बातें जो नफरत का सबब बनती है,
मेरी बात मानो तो उन्हें भूल जाया करो !!
100 :- जिन्दगी में कभी उदास मत होना,
कभी किसी बात पर निराश मत होना,
ये जिन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना !!
101 :- जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
की आपको देखकर भी
कोई मुस्कुराता होगा !!
102 :- कोई नामुमकिन सी बात को
मुमकिन करके दिखा,
खुद पहेचान लेगा ज़माना
भीड़ में भी तू अलग चलकर दिखा !!
103 :- वो कामयाबी ही क्या
जो अपनों को भुला दे,
और वो नाकामी ही क्या
जो सारी उम्र के लिए रुला दे !!
104 :- भीड़ के साथ गलत दिशा में चलने की तुलना में,
अकेले चलना ही बेहतर है !!
105 :- इन्सान बुजदिल इतना है की ख्वाब में भी डर जाता है,
और बहादुर इतना की अपने रब से भी नहीं डरता !!
106 :- घडी की फितरत भी अजीब है,
हंमेशा टिक टिक कहती है,
मगर न खुद टिकती है और
न दूसरों को टिकने देती है !!
107 :- हौंसला मत हार गिरकर ए मुसाफिर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दावा भी यहीं मिलेगी !!
108 :- दोस्त वो जो आपके जज्बात को समझे,
हमसफ़र वो जो आपके अहेसास को समझे,
मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले,
पर अपना वो जो बिन कहे आपकी हर बात को समझे !!
109 :- जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे,
तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में जितना सदा असंभव बना रहेगा !!
110 :- अक्सर लोग झूठी प्रशंसा के मोह जाल में फंस कर,
खुद को बरबाद तो कर लेते है,
पर आलोचना सुनकर खुद को
संभालना भूल जाते है !!
111 :- एक दिन सोने ने लोहे से कहा
हम दोनों लोहे के हथोड़े से पिटते है
तो तुम इतना क्यूँ रोते हो ? मैं तो नहीं रोता,
लोहे ने कहा की जब अपना ही अपने को मारता है
तो दर्द ज्यादा होता है !!
112 :- जब टूटने लगे हौंसला तो इतना याद रखना की,
बिना म्हणत के तख़्त-ओ-ताज हांसिल नहीं होते,
ढूंढ लेते है जुगनू अंधेरो में भी मंजिल,
क्यूंकि वो कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते !!
113 :- मीठी जुबान रख, न अभिमान रख,
दिल भी अच्छा रख, अच्छा ईमान रख,
तेरे आंसुओ की लोग किंमत लगायेंगे,
इसलिए कहता हूँ की चेहरे पे मुस्कान रख !!
114 :- बीते कल का अफ़सोस और
आने वाले कल की चिंता
दो ऐसे चोर है जो
हमारे आज की खूबसूरती चुरा लेते है !!
115 :- जिन्दगी में दो लोग बहुत तकलीफ देते है,
एक वो जिससे प्यार न हो और उसके साथ रहना पड़े,
दूसरा वो जिससे हद से ज्यादा प्यार हो
और उसके बिना रहना पड़े !!